
आधारित मुझ पर रहो नहीं..।
बन करके फौलाद तुम्हे
विपदाओं से टकराना होगा.
सारे व्यवधानों को तजकर
आगे बढ़ते जाना होगा.
मेरी दुआए साथ तेरे
तुम यहाँ रहो या और कहीं.
मुझपर आधारित रहो नही..।
मै ठहरा नादान पथिक
आगे खाई पीछे दलदल
उड़ने की छमता विकसित
करने को मै कबसे तत्पर.
उस पार तुझे भेजा हमने
अपने आशा की कश्ती पर
मौका है ,सूरज चाँद बनो
चमका दो फिर से आज मही
मुझपर आधारित रहो नहीं..।