1-
कोई सनसनी कहता है तो कोई हंगामाखेज खबर,
उसका भूख से तड़प कर मरना कुछ रोजगार पैदा कर गया।
2-
पगडण्डी है भाई! यहाँ दुर्घटना नहीं है,
पर आपकी मंजिल दूर है तो हाइवे ही सही है…
3-
अनजान रास्ते, अनजान लोग, अनजान डर,
वीरानियाँ समेटे उस शख्स को सब जानकार कहते हैं।
कुछ कवि हो गए, कुछ बन गए ग़ालिब,
कुछ लोग इन मुखौटों को अब चित्रकार कहते हैं।
4-
जाने वाले तेरी फितरत से सरोकार नहीं कुछ भी,
बस इतना गिला है तुम बिना कुछ कहे निकल पड़े।