‘आधार न जाने क्या होगा? How To Be Positive Towards Relations’

How to be positive towards relation
How to be positive towards relation

कोशिश की है आशियाँ बनें
तैयार न जाने क्या होगा?
इस दुनिया की निष्ठुरता का
आधार न जाने क्या होगा?

जीवन की आपा-धापी में
मैने क्या क्या कुछ सहा नहीं
कितने विष बाणों को झेला
फिर भी मुख से कुछ कहा नही
बस एक बात मैंने सोची
बस एक तरफ मैंने देखा
कोशिस करने में हर्ज नहीं
उसके उपर विधि का लेखा

अब तुम आए हो, ‘जीवन’ का
व्यवहार न जाने क्या होगा?
इस दुनिया की निष्ठुरता का
आधार न जाने क्या होगा?

मैं बोलूँ तुम मौन रहो
फिर तुम बोलो मैं रहूँ शांत
यह ठीक नहीं, वह ठीक नहीं
इन बातों का है नहीं अंत
आओ हम तुम अब मिल जुल कर
आरम्भ करें इक युग नवीन
जिसमे केवल हो प्यार प्यार
बस प्यार प्यार वो भी असीम

यदि हम आपस में लड़ बैठे
मझधार न जाने क्या होगा?
इस दुनिया की निष्ठुरता का
आधार न जाने क्या होगा?

मेरे कल्पित इस गृह की नीवों
में विश्वास समाएगा
प्रेम की दीवारें होंगी
कर्तव्य फर्श बन जायेगा
स्वच्छ चांदनी आँगन में
किलकारी करती आएगी
मंद पवन शीतल होकर
मन मंत्र मुग्ध कर जाएगी

मेरे कल्पित ये सपने हैं
साकार न जाने क्या होगा?
इस दुनिया की निष्ठुरता का
आधार न जाने क्या होगा?

मैं राग अलापुंगा जब भी
स्वरलहरी गूंजे कानों में
मन की दीवारें झंकृत हों
वीणा की मधुमय तानों में
फिर फिर प्रकृति अपने आँगन
के बीच किलोले करती है,
खिड़की की झिर्री से सूरज की
पहली ‘किरन’ उतरती है।

फिर इस प्रकृति की सुषमा का
उपहार न जाने क्या होगा?
इस दुनिया की निष्ठुरता का
आधार न जाने क्या होगा?

है आशा में विश्वास बहुत
तेरे मिलने की आस बहुत
यदि नहीं जगह इस धरती पर
उड़ने को यह आकाश बहुत
दुनियाँ की बातें कौन करे
ये जलती है तो जलने दो
अपने अंदर भी प्रेम भावना
पलती है तो पलने दो

तुम मिले अगर मेरे दिल का
उद्गार न जाने क्या होगा?
इस दुनिया की निष्ठुरता का
आधार न जाने क्या होगा?

Composed By
Kaushal Shukla

Advertisement

One thought on “‘आधार न जाने क्या होगा? How To Be Positive Towards Relations’

  1. बहुत सुन्दर रचना
    नमन आप की लेखनी को
    एक सार्थक रचना और अप्रतिम भाव। लाजवाब !!!

    Liked by 1 person

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s