
हो सके तो याद कर लेना मुझे भी।
आज तक का साथ था तेरा हमारा,
आज चमका भाग्य का तेरा सितारा,
चाँद की ख्वाहिस सभी को रास आती,
पर दिये की रोशनी पर हक़ हमारा,
हो मुबारक चांदनी के पल तुझे भी,
हो सके तो याद कर लेना मुझे भी।
सामने मंजिल खड़ी मुझको इशारे से बुलाती,
‘कंटको की फिक्र मत कर’, रास्तों की जद बताती,
‘दूरियाँ तुम नाप लोगे, हौसले के साथ बढ़ना’
जोर से झकझोर कर यह जिंदगी मुझको सिखाती।
हो सफलता हर कदम अर्जित तुझे भी
हो सके तो याद कर लेना मुझे भी।
फिर सुबह होने को है, यह रात काली जा रही है
पंक्षियों की चहचहाहट यह हमें समझा रही है
घन तिमिर को रौंदने को सूर्य व्याकुल हो रहा है
इस पहर बस धैर्य रख रवि की सवारी आ रही है
कर्मरत तुम थे, मिलेगा फल तुझे भी
हो सके तो याद कर लेना मुझे भी।
बेहद उम्दा व भावपूर्ण अभिव्यक्ति है दोस्त
LikeLiked by 1 person
प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद….
LikeLike
प्रोत्साहन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद
LikeLike