
देश मनाता आज दीवाली।
घर जगमग, दीवारें रोशन,
बिन चंदा भी तारे रोशन,
श्री लक्ष्मी जी और गणेश की
प्रतिमा स्थापित कर डाली,
देश मनाता आज दीवाली।
चकरी, महुआ, फुलझड़ियाँ,
फिर लगी पटाखों की लड़ियाँ,
दीप-मालिका सज्जित है,
घर-घर में फैली है खुशहाली,
देश मनाता आज दीवाली।
देश हमारा मंगल गाता,
उत्सव आज मनाता जाता,
वीर सिपाही जब सीमा की
चौतरफा करते रखवाली,
देश मनाता आज दीवाली।
#fantastic
LikeLiked by 1 person