
भाई दूज मनाती बहनें।
भाई का त्यौहार विशेष,
कोई घर, कोई परदेश,
किन्तु हृदय में धारण करके
उनपर स्नेह लुटाती बहनें।
भाई दूज मनाती बहनें।
हास-उमंग हृदय में भरके,
गोवर्धन की पूजा करके,
देकर के आशीष हृदय से
सबका भाग्य जगाती बहनें।
भाई दूज मनाती बहनें।
सीमा पर जो खड़े जवान,
लेकर दिल में हिन्दुस्तान,
‘रहे सलामत, भाई मेरा,’
ईश्वर को गोहराती बहनें।
भाई दूज मनाती बहनें।
‘करें देव बहुविधि रखवाली,
साथ मनाएंगे दीवाली,
अगले साल मिलेगी छुट्टी,’
खुद दिल को समझाती बहनें।
भाई दूज मनाती बहनें।
Fantastic
LikeLiked by 1 person