
Time is the great leveler
हमसफ़र चाहिए अगर, ग़मों से दोस्ती कर लो,
ख़ुशी का पल तो दो पल का मेहमान होता है।
मेरी मानों तो इसका मिसाल मत ढूंढो,
वक्त का थप्पड़ बहुत शख्त जान होता है।
उनका आना मेरे चमन की तबाही का सबब था,
वो कुछ इस तरह से गुज़रे जैसे तूफ़ान होता है।
अपनी ग़ज़लें मैं हर तबके को नज़र करता हूँ,
कहीँ नज़रअंदाज़ होती हैं, कोई कद्रदान होता है।
कैसे कह दूँ, यहाँ इंसानियत का बोलबाला है,
यहाँ ईमान बिकता है, हुनर नीलाम होता है।