कवि समाज की जिम्मेदारी – We’re responsible poets

We're responsible poets
We’re responsible poets

राष्ट्र के कवि समाज के नाम एक संदेश

जीवन से आँख मिचौली में
मैंने क्या-क्या कुछ खोया है,
इसका ब्यौरा तो मुश्किल है,
मैंने कुछ स्वप्न संजोया है।

कोशिश करना है धर्म मेरा,
पाना-खोना तो नियति योग,
बस एक बात पर कायम हूँ,
मैं करता हूँ प्रतिदिन प्रयोग।

कवियों की जिम्मेदारी है,
जनता के लिए प्रकाश करें,
जो लुप्त हुआ सा जाता है,
वह ‘निज-गौरव’, विश्वास भरें।

लोगों में जो आलस्य भरा,
वह दूर हमें करना होगा,
हमको साथी यह लीक छोड़,
कुछ अलग राह धरना होगा।

चल खाक उठाकर धरती से,
इक दूजे का हम तिलक करें,
मुस्किल कहतें हैं लोग जिसे,
भारत माँ का वह त्रास हरें।

यदि हम भी चुप हो बैठ गए,
फिर कौन बताने आएगा,
फिर कौन बनेगा ‘जामवंत’
सोया यह राष्ट्र जगाएगा।

जो सोच स्वार्थ से ऊपर हो,
वह भ्रष्टाचार मिटाएगा,
जो अब तक है ‘भारत महान’
फिर ‘विश्व-गुरु’ कहलाएगा।

लो सपथ, अभी चल संग मेरे,
हमको यह कर्ज़ चुकाना है,
यदि भारत माँ के हम सपूत,
तो अपना फर्ज़ निभाना है।

इस ऊँच-नीच की खाई को,
करके कोशिश, भरना होगा,
जिस मिट्टी में जीते आए,
उसकी खातिर मरना होगा।

शब्दों-भावों के धनी मनुज,
अभिनन्दन तेरा करता हूँ,
हे कवि समाज! अपने विचार
मैं तुम्हें समर्पित करता हूँ।

Advertisement

5 thoughts on “कवि समाज की जिम्मेदारी – We’re responsible poets

  1. वाह्ह्ह…बहुत सुंदर रचना…अपनी जिम्मेदारी तो सुनिश्चित करना ही चाहिए ।

    Liked by 1 person

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s