बुरा न मानों होली है…
होली में बौराय के डिम्पल भौजी करें ठिठोली,
देख अकेले जोगी जी ने रंग दी घघरा-चोली,
रंग दी घघरा-चोली भगवा रंग अब मुझको भाय,
अबकी बारी टिकट दिला दो, कुछ तो करो उपाय।
जोगी जी मुस्काय कहें, “भौजी ना तुम घबराओ!
गाल पे थोड़ा रंग लगा लूँ, तनिक निकट तो आओ।
अबकी बारी भर देना हमरी पार्टी से पर्चा,
बैठ विधान-भवन में डार्लिंग खूब करेंगे चर्चा।”
इतना सुन गदराय के भौजी डालन लगी गुलाल,
महुआ पी अखिलेश-मुलायम घर मे करें बवाल जोगीरा सा रा रा रा..
Happy 😃 Holi
LikeLiked by 2 people
वाह …
मस्त हास्य रस का भाव लिए सुन्दर रचना है … होली की बधाई …
LikeLiked by 1 person
इस सुन्दर होली-गीत में माया का ज़िक्र क्यों नहीं है? माया बिन सब सून ! जोगीरा सा रा रा रा..
LikeLiked by 1 person