1-
घर ही में बीवियों से खुराफ़ात सीखिए,
झेलेंगे कैसे आज के हालात, सीखिए,
बढ़ता है लॉक डाउन जो तो बढ़ने दीजिए,
कूकिंग व राजनीति एक साथ सीखिए।
2-
जो अब तलक न देखी थी, वो बात देखिए,
खूंखार बीवियों की करामात देखिए,
बाहर गए तो लाठियाँ बरसेंगी पुलिस की,
घर मे ही बैठिए, इन्हें दिन-रात देखिए।
3-
लगता है कोरोनों को बुलाया है इन्होंने,
मजबूर हर पति को बनाया है इन्होंने,
कितने ही कोरोनों को ये चुटकी में मसल दें,
पर आदतन सभी को डराया है इन्होंने।
Kya baat hai
Bahut sandar
LikeLiked by 1 person