​बहुत बुन चुके ताने-बाने – Think about rights but duties more

व्यथित हृदय की बात न पूछो, कौन हमारे साथ, न पूछो, शमा जला दी पर ना पहुंचे, मेरे दीपक तक परवानें, बहुत बुन चुके ताने-बाने।

Advertisement

कारवाँ गुजर गया, तुम हताश हो गए – Don’t Give up! You’re Capable

कल तलक थी रौशनी, वक्त खुशगंवार था, और सर चढ़ा हुआ, मौसमी खुमार था, जोर से हवा चली, फूल सब बिखर गए, लोग साथ चल रहे, जाने कब किधर गए, जब चराग़ बुझ गए, तुम निराश हो गए? कारवाँ गुजर गया, तुम हताश हो गए।

मैं चमन का फूल हूँ – The Massage Of The Flower To The World

मैं चमन का फूल हूँ, कुचला गया तो क्या हुआ, हर तरफ फैली महक, मसला गया तो क्या हुआ। 'जिंदगी है जंग', मेरे रंग चढ़कर बोलती है, मेरी हर इक साँस सारे चमन में रस घोलती है, रौशनी हो या अँधेरा, मैं सदा खिलता रहा, ग्रीष्म, वर्षा, शीत का अनुभव मुझे मिलता रहा।

मैं तुम्हे अपनी सुनाना चाहता हूँ – I Hope You

जिंदगी का हर सबक, हर उलझनें गीतों में ढाला, चाह थी दुनियां में हो, इंशानियत का बोलबाला, गीत अपने, साथ तेरे गुनगुनाना चाहता हूँ। मैं तुम्हे अपनी सुनाना चाहता हूँ।

कभी आंधी, कभी बवंडर दिखाई देता है – A New Classification Of Poetry

We may classify the poetry as  1- Serious poetry 2- Semi serious poetry 3- Light poetry With above reference the first one is the outcome of the deep insight of the poet in any subject, incident or any thing else, on the other hand second type starts in light way, may be the imitation of an art. But some times it effects more strongly than serious one, specially when the expressed emotion be naturalized.

तूफ़ान की जानिब – The Journey against Storm

बड़े लोगों की ऊँचाई जो दिखती है, नहीं होती, दिखावे में चले आए हैं जीते, सच छुपाने को। हमीं हैं अन्न के दाता मगर फिर भी हमीं भूखे, किसानों ने कहा मायूस हो, अपने फ़साने को।

‘मौन हाहाकार- The Roar Of The Silence’

फिर सँवर जाए हमारी जिन्दगी गर तुम मिलो, फूल सा मैं भी खिलूँ फिर फूल सा तुम भी खिलो, फिर हृदय में कोंपलें हों, ना रहे प्रतिबन्ध कोई, गूंजता है मौन हाहाकार, ना अवलंब कोई।