कल तलक थी रौशनी, वक्त खुशगंवार था, और सर चढ़ा हुआ, मौसमी खुमार था, जोर से हवा चली, फूल सब बिखर गए, लोग साथ चल रहे, जाने कब किधर गए, जब चराग़ बुझ गए, तुम निराश हो गए? कारवाँ गुजर गया, तुम हताश हो गए।
Hindi Kavita
भाई दूज मनाती बहनें – Sisters! You’re Great
सीमा पर जो खड़े जवान, लेकर दिल में हिन्दुस्तान, 'रहे सलामत, भाई मेरा,' ईश्वर को गोहराती बहनें। भाई दूज मनाती बहनें।
हम जलाएंगे दिए फिर आज उनको याद करके – A Tribute To The Indian Soldiers
कहना मुझे इतना की बस, 'जीवन-मरण सबका अटल, पर देश की खातिर मरा वह प्राण है कितना विमल, हे देश के प्रहरी सजग, तुम देश की आवाज हो, हर हृदय की धड़कन बने, माँ भारती की नाज़ हो।' तुम बने वह रौशनी जो घन तिमिर को मात कर दे, हम जलाएंगे दिए फिर आज उनको याद करके।